- Advertisement -
कांगड़ा। नगर परिषद कांगड़ा (Municipal Council Kangra) के अध्यक्ष पद के लिए शर्मा परिवार की दो बहू के बीच हुए मुकाबले में रेणू शर्मा (Renu Sharma) विजयी रहीं। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी निर्वतमान अध्यक्ष कोमल शर्मा (Komal Sharma) को हरा दिया। कोमल व रेणू दोनों ही शर्मा परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
इस मर्तबा शर्मा परिवार आपस में किसी आपसी सहमति तक नहीं पहुंच पाया, जिसके चलते वोटिंग करवानी पड़ी। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर अनुराधा (Anuradha) व राजकुमारी के बीच मुकाबले में राजकुमारी ने जीत दर्ज करवाई। नगर परिषद के लिए हुए चुनाव के बाद आज अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चयन के लिए बैठक बुलाई गई थी। लेकिन सर्वसम्मति नहीं बन पाने के चलते वोटिंग (Voting) करवानी पड़ी। वोटिंग के दौरान अध्यक्ष पद के लिए रेणू शर्मा को पांच मत मिले, जबकि कोमल शर्मा को चार मत हासिल हुए हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए राजकुमारी को पांच तो अनुराधा को चार मत मिले।
- Advertisement -