-
Advertisement
मेहंदी वाले हाथों से वजन से लदी गाड़ी खींच रही नई नवेली दुल्हन, जानिए इस तस्वीर का सच
दहेज एक कुप्रथा है ये तो हम सभी जानते हैं, लेकिन मानने वाले लोग कम हैं। आज भी हमारे समाज में किसी ना किसी बहाने से लड़की के घरवालों से दहेज की मांग की जाती है। इन दिनों ऐसी ही एक दुल्हन की तस्वीरें काफी वायरल (Viral) हो रही हैं। एक लड़की जिसकी अभी शादी की उम्र नहीं हुई है, उसका विवाह परिवार वालों ने कर दिया है। अब लड़की शादी की ड्रेस में, मेकअप और ज्वेलरी से सजी हुई है और सामानों से भरी एक गाड़ी को अपने नाजुक हाथों से खींच रही है। दहेज के सामान (Dowry) और पति के वजन से लदी गाड़ी को थोड़ी दूर खींचने के बाद वह दर्द से कराह उठती है। ये वीडियो और तस्वीरें देखकर किसी का भी दिल दहल जाए। ये तो काल्पनिक है लेकिन ना जाने कितनी ही बेटियों के साथ ऐसा होता आ रहा है।
यह भी पढ़ें: घर को ही शिफ्ट कर दिया, गांव वालों ने मिलकर कैसे उठाया, देखें Video
🚫#StopDowryMongering
Together we have the power to make this evil stop.
NUMAISH – A pledge against dowry by @ALIXEESHAN#NumaishNaLagao #JahezkhoriBandKaro pic.twitter.com/xmmrR2R3qM— UN Women Pakistan (@unwomen_pak) February 8, 2021
पाकिस्तान के डिजाइनर अली जीशान ने दहेज के मुद्दे पर लोगों का ध्यान खींचने के लिए एक फैशन शो में मॉडल के जरिए इस कहानी को दिखाया है। यूनाइटेड नेशंस वुमेन पाकिस्तान (United Nations Women Pakistan) के साथ पार्टनरशिप में डिजाइनर अली जीशान ने ‘नुमाइश’ नाम से ये कहानी पेश की गई है। अली जीशान थिएटर स्टूडियो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें फैशन शो के हिस्से को देखा जा सकता है।
UN Women Pakistan supports NUMAISH – a pledge against dowry by @ALIXEESHAN.
Share this powerful message and join us to #StopDowryMongering #NumaishNaLagao #JahezkhoriBandKaro@UN_Women @unwomenasia pic.twitter.com/4RCXWpkB9f— UN Women Pakistan (@unwomen_pak) February 7, 2021
‘नुमाइश’ को अब्दुल्ला हैरिस ने डायरेक्ट किया है। ‘नुमाइश’ में दिखाया गया है कि किस तरह बाल विवाह होने बाद लड़की ‘पति का वजन’ और दहेज का सामान अपने हाथों से खींचते हुए दर्द से कराह रही है। अली जीशान थिएटर स्टूडियो ने ‘नुमाइश’ के वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है कि दहेज की समस्या की वजह से परिवार वाले लड़की को पढ़ाने की जगह दहेज के पैसे जमा करते हैं जबकि लड़की की शिक्षा दहेज से अधिक जरूरी चीज है। अब समय आ गया है कि बोझ डालने वाली इस परंपरा को खत्म किया जाए। UN Women की ओर से दहेज के खिलाफ ‘दहेज खोरी बंद करो’ कैंपेन चलाया जा रहा है और ‘नुमाइश’ इसी कैंपेन का हिस्सा है। लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। काफी लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं।