-
Advertisement
काम करना बीजेपी की “खाल्टी” की बस की बात नहीं
/
HP-1
/
Sep 13 20213 years ago
देश में उपचुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी ने देवभूमि कुल्लू से जनआक्रोश रैली शुरूआत की है। जहां पर कांग्रेस पार्टी के दिग्गजों ने ऐतिहासिक ढालुपर के प्रदर्शनी मैदान से एक जुटता का संदेश जनता को दिया है। कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने आज सीएम जयराम ठाकुर पर कई आरोप लगाए है, जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी की खाल्टी में इतना दम नहीं की वे काम को आगे बढ़ा सके।
Tags