-
Advertisement
कृपाल परमार का विस्फोट
सीएम जयराम ठाकुर का फतेहपुर में शुक्रवार हो हुए कार्यक्रम अपने पीछे कई सवाल छोड़ गया है। इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद कृपाल परमार का ना आना चर्चा में रहा। इससे साबित होता है कि फतेहपुर बीजेपी में कुछ ठीक नहीं है। कृपाल परमार का कहना है कि उन्हें इस कार्यक्रम में बुनाया ही नहीं गया था। इतना ही नहीं वे फतेहपुर बीजेपी मंडल भंग करने को लेकर भी काफी नाराज दिखे। उन्होंने जिला कार्यकारिणी पर सवालिया निशान उठाए। आने वाले चुनावों में अपनी दावेदारी भी कृपाल परमार पूरी तरह से पेश कर गए।