-
Advertisement
खादी भंडार से जयराम ने क्या- क्या खरीदा
/
HP-1
/
Oct 02 20213 years ago
शिमला। देश आज महात्मा गांधी की 152 वीं जयंती मना रहा है। सीएम जयराम ठाकुर ने इस अवसर पर माल रोड स्थित खादी भंडार में जाकर खरीददारी की। सीएम ने अपने लिए एक जैकेट व पत्नी डॉ साधना ठाकुर के लिए साड़ी खरीदी। खरीददारी करते समय उन्होंने वहां पर अन्य सामान को भी देखा। साड़ी खरीदते समय सीएम ने कहा कि मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है पर ये अच्छी लग रही है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भी अपने लिए एक जैकेट ली। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को खादी पहनने के लिए प्रेरित किया।
Tags