-
Advertisement
गरीबी से मुक्त होने का ये रहा रास्ता
गरीबी से कौन बाहर नहीं आना चाहेगा, एक रास्ता है … अपनाकर देखें, शायद बात बन जाए। ज्यादा दूर भी नहीं उत्तराखंड में जाना होगा। हम भी इस बात को पुष्ट नहीं कर सकते, लेकिन प्रयास आपको करने होंगे। आपको शापमुक्त गांव का दर्जा हासिल किए हुए माणा गांव जाना पड़ेगा, वहीं जाकर पता चल सकता है कि इसकी सत्यता क्या है। हम तक जो जानकारी है, वो हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं। हो सकता है आपकी किस्मत का दरवाजा खुल जाए।
जी हां, कहते हैं कि गरीबी से निजात पाने के लिए उत्तराखंड में एक ऐसी जगह है, जहां जाने मात्र से किसी का आर्थिक स्तर ऊपर उठ जाता है। उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव को शाप मुक्त गांव का भी दर्जा प्राप्त है। ये भारत का आखिरी गांव भी कहलाता है। ऐसी मान्यता है कि माणा गांव पर भगवान शिव की ऐसी महिमा है कि यहां आने पर हर किसी की गरीबी दूर हो जाती है। साथ ही ये भी माना जाता है कि शापमुक्त गांव का दर्जा प्राप्त होने के चलते यहां आने वाले लोगों के पाप भी धुल जाते हैं।