-
Advertisement
चालक को निकालने को यूं फाड़नी पड़ी कार की छत
हिमाचल के किन्नौर हादसे को लोग अभी तक भुला नहीं पाए हैं। पहाड़ी से बरसी मौत ने 9 लोगों को अपनी आगोश में ले लिया था। प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है। कांगड़ा जिला के पठानकोट-मंडी एनएच पर न्याजपुर के समीप एक कार अचानक भूस्खलन की चपेट में आ गई। कार के ऊपर अचानक से गिरी चट्टनों ने कार के परखच्चे उड़ा दिए। मौके पर हाल यह था कि भारी-भरकम चट्टानों के बीच फंसे चालक को काफी मशक्कत के बाद कार की छत को फाड़कर निकाला गया। इस हादसे में घायल हुए कार ड्राइवर की एक टांग फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई है। जिसे इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया गया कि चट्टानों के दरकने से मलबा नीचे सड़क की तरफ आया। इसी दौरान वहां से गुजर रही कार इसकी चपेट में आ गई और मलबा कार के अगले हिस्से पर गिरने से कार चट्टानों के बीच में फंस गई। वहीं, इस बात का पता चलते ही प्रशासन टीम के साथ मौके पर पहुंच कर राहत बचाव में जुट गया।