-
Advertisement
जरूरी सूचना हिमाचल आएं तो मास्क साथ लाएं
यह वीडियो ज्यादा पुराना नहीं है….31 दिसबंर 2020 को पीएम मोदी ने यह संदेश देश की जनता को दिय था…मगर लोंगों को पीएम की बात मजाक लगी थी औऱ खामियाजा दूसरी लहर के तौर पर भुगतना पड़ा था..जिसके बाद तीसरी लहर ने भी खुब तांडव मचाया…मगर अब फिर से लोगों में वो ही लापरवाही देखने को मिल रही है और लोग दबाई और कड़ाई के साथ ढिलाई पर उतर आए हैं….
दरअसल देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ विभाग को टेंशन में डाल दिया है। दिल्ली सहित कई राज्यों में कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है..औऱ एक्सपर्ट की मानें तो यह चौथी लहर की शुरुआत हो सकती है…..मगर देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों ने देवभूमी हिमाचल को टेंशन में डाल दिया है…हिमाचल में बेशक कोरोना के मामले कम आ रहे हैं….मगर दिल्ली सहित पड़ोसी राज्यों से आ रहे पर्यटकों ने टेंशन बढ़ा दी है..क्योंकी प्रदेश में आने वाले पर्यटकों में कोरोना को लेकर लापरवाही देखी जा रही है।