-
Advertisement
तत्तापानी के न्हौण पर ये किसकी काली छाया
एक समय था जब जिला मंडी के तहत करसोग के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में मकर संक्रांति मेला खूब धूमधाम से मनाया जाता था। मकर संक्रांति के पर्व पर लोग यहां पर स्नान करते थे और तुला दान भी करते थे। कोरोना बंदिशों के चलते लगातार दूसरे साल मकर संक्रांति का मेला रद्द कर दिया है। आज तीर्थ स्थल तत्तापानी में ना तो सड़कों के किनारे खुले में दुकानें सजी है और ना ही वैसी चहल पहल है। तुला दान पर प्रतिबंध है। परंतु तातापानी प्राचीन पूजा स्थल तथा आस्था का केंद्र होने के चलते पूजा पाठ एवं स्थानीय स्तर पर कुछ मामलों में छूट है। हालांकि, आज कुछ लोग यहां पर स्नान के लिए पहुंचे हैं। लेकिन उनकी संख्या पहले से बहुत कम है। ये सब कोरोना के बढते खौफ के चलते हुआ है।