-
Advertisement
देश का एक अनोखा गांव जहां आधे लोग हैं गूंगे-बहरे
भारत में एक गांव ऐसा है, जहां की आधी आबादी मूक बधिर है. जी हां, इस गांव में बड़ी संख्या में मूक-बधिर बच्चे रहते हैं, जो ना तो बोल पाते हैं और ना ही वो सुनने में समर्थ हैं. खास बात ये है कि जम्मू के इस गांव में हर परिवार की ये दिक्कत है और वहां हर परिवार में आधे लोग इस समस्या का सामना कर रहा है. माना जा रहा है कि यह किसी जीन सिंड्रोम की वजह से होता है और लेकिन गांव के कुछ लोग इसे अभिशाप मानते हैं. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि इस गांव की क्या स्थिति है और आखिर इस गांव में ऐसा क्या है, जिसकी वजह से यहां पैदा होने वाले बच्चे मूक-बधिर होते हैं.