-
Advertisement
प्रताड़ना से तंग आकर लगा लिया फंदा
मंडी । हिमाचल में चार दिन पहले पति के खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करवाने वाली महिला का शव पेड़ से लटका मिला है। महिला का पति सेना से सेवानिवृत्त ऑनरेरी कैप्टन है। मामला हिमाचल के मंडी जिला के पधर उपमंडल के द्रंग की पाली पंचायत के मसेरन गांव का है। बताया जा रहा है कि महिला कुछ वर्षों से गौशाला में रहकर अपना जीवन काट रही थी। पुलिस को महिला के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें महिला ने अपने परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले को आत्महत्या और हत्या दोनों की एंगल से देख रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं।