-
Advertisement
भीड़ हटाने नहीं भैया यहां तो भीड़ जुटाने की पड़ी है
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने हिमाचल में दस्तक दे दी है। पहला मामला मंडी से सामने आया है। क्रिसमस व नव वर्ष के बीच हिमाचल में पर्यटकों की बढ़ती तादाद को देखते हुए हालांकि सरकार ने कोई कड़े कदम तो नहीं उठाए हैं लेकिन एहतियात बरतने की सलाह जरूर दी है। आज हम आप को दो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, इन में एक प्रदेश की राजधानी शिमला का है और दूसरा मंडी का, जहां से प्रदेश का मुखिया जयराम ठाकुर खुद ताल्लुक रखते हैं। पहले शिमला की बात करते हैं आप जरा एक नजर इस भीड़ पर दौड़ाइए और फिर सोचिए