-
Advertisement
शांत हिमाचल की अशांत तस्वीर एचआरटीसी चालक को यूं धमकाया
/
HP-1
/
Aug 31 20213 years ago
रामपुर । एचआरटीसी की खड़ेला से शिमला जा रही बस सवारियों से भरी हुई थी। ननखड़ी के जाहू के समीप जब बस को एक महिला ने रोकना चाहा, लेकिन उसमें जगह ना होने के चलते
चालक ने बस को नहीं रोका। इस पर गुस्से में महिला पीछे से कार मे आई और रास्ते में बस को रोक दिया। काफी गर्मागर्मी के बाद महिला ने चालक को धमकाया,कहते तो ये भी हैं कि थप्पड़ तक मार दिया। हालांकि,थप्पड वाला प्रकरण कहीं भी वीडियो में नहीं दिख रहा। खैर काफी देर तक हंगामा मचा रहा।
Tags