-
Advertisement
हिमाचली बॉक्सर आशीष के पंच के सामने टिक नहीं पाया थाईलैंड का खिलाड़ी
सुंदरनगर: भारतीय बॉक्सिंग खिलाड़ी इन दिनों थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर उपमंडल के जरल गांव से संबंध रखने वाले एकमात्र ओलंपिक खिलाड़ी आशीष चौधरी भी थाईलैंड ओपन में अपना प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं, सोमवार को हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने थाईलैंड के खिलाड़ी को 5-0 से हराकर एकतरफा मुकाबले में जीत हासिल की, और सेमीफाइनल में जगह बनाई। आशीष की जीत से उनके चाहने वालों व खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। मीडिया से बातचीत करते हुए आशीष चौधरी ने बताया कि थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में उन्होंने थाईलैंड के खिलाड़ी को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने बताया कि सेमीफाइनल मुकाबला इंडोनेशिया के खिलाड़ी के साथ बुधवार को खेला जाएगा जिसके लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं।