-
Advertisement
हिमाचल के बद्दी में बड़ा “हादसा”
बद्दी : बद्दी के संडोली पंचायत के तलाब वाली संडोली में एक पशुशाला में आग लगने से दो पशुओं की जिंदा जल गए हैं…जबकि चार पशुओं को जिंदा बचा लिया गया है। वहीं हादसे में पीड़ित किसान गंभीर रूप से झुलस गया है… जिसे उपचार के लिए बद्दी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है… शार्ट सर्किट से पशुशाला में रखी तुड़ी में आग लग गई ।
सूचना मिलते ही पूर्व पंचायत प्रधान भाग सिंह व वर्तमान प्रधान बेबी रानी भी मौके पर आई और उन्हें पंचायत की ओर से प्रशासन को बुलवाया गया। बद्दी से प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया और रिपोर्ट तैयार की गई है और रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित किसान को मुआवजा दिलवाने की बात कही गई है।