-
Advertisement
हिमाचलः आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के भरे जाएंगे 105 पद, यहां पढ़े डिटेल
ऊना। हिमाचल प्रदेश में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी (प्रथम श्रेणी) के 105 पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। इस बारे जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि सामान्य श्रेणी से दिसंबर 2009 बैच के लिए 46 पद, सामान्य वर्ग में भूतपूर्व सैनिकों की श्रेणी से अब तक के बैच के लिए 12 पद, सामान्य वर्ग में स्वतंत्रता सेनानियों की श्रेणी से अब तक के बैच के लिए 1 पद, एससी श्रेणी से दिसंबर 2012 बैच के लिए 13 पद, एससी में भूतपूर्व सैनिकों की श्रेणी में अब तक के बैच के लिए 2 पद, एससी में स्वतंत्रता सेनानियों की श्रेणी में अब तक के बैच के लिए 1 पद, एसटी श्रेणी में दिसंबर 2015 बैच के लिए 6 पद, एसटी में भूतपूर्व सैनिकों की श्रेणी में अब तक के बैच के लिए 1 पद, ओबीसी श्रेणी से दिसंबर 2012 बैच के लिए 12 पद, ओबीसी वर्ग की भूतपूर्व सैनिकों की श्रेणी में अब तक के बैच के लिए 1 पद व ईडब्ल्यूएस श्रेणी में अब तक के बैच के लिए 10 पद भरे जाएंगे।
यह भी पढ़ें:कुल्लू में 5943 युवाओं की होगी भर्ती, ऊना में आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के भरें जाएंगे 38 पद
अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता पांच साल की आयुर्वेद में बीएएमएस की डिग्री तथा रोटेटरी इंटरन्शिप होना अनिवार्य होगा। इसके अलावा इंटरन्शिप के पूर्ण होने की तिथि से बैच मान्य होगा। इन पदों के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त एससी/एसटी/ओबीसी व अन्य श्रेणियों को राज्य सरकार के मापदंडों अनुसार छूट दी जाएगी। इच्छुक एवं योग्य अभ्यार्थियों को अपना नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में 4 जुलाई तक पंजीकरण करवा सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…