- Advertisement -
ऊना। हिमाचल में नौकरी (Jobs) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह खबर राहत भरी है। हिमाचल के ऊना जिला में 150 पदों पर भर्ती होने जा रही है। इसमें सुरक्षा गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद भरे जाएंगे। इसके लिए 17 और 18 जून को साक्षात्कार (Interviews) लिए जाएंगे। यह साक्षात्कार जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि मैसर्ज़ एनसैक सिक्योरिटी सर्विस बद्दी जिला सोलन ने सुरक्षा गार्ड (Security Guard) के 100 तथा सिक्योरिटी सुपरवाइज़र के 50 पद अधिसूचित किए हैं। यह पद बद्दी व परवाणू में भरें जाएंगे।
अनिता गौतम ने बताया कि सुरक्षा गार्ड के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास जबकि सिक्योरिटी सुपरवाइज़र पदों के लिए 12वीं पास युवा साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 से 39 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्ड पद के लिए 16500 रुपए प्रतिमाह तथा सिक्योरिटी सुपरवाइजर (Security Supervisor) के लिए 18500 रुपए प्रतिमाह वेतन (Salary) दिया जाएगा। अनीता गौतम ने बताया कि चयनित अभ्यार्थी को एक हज़ार रुपए बतौर सिक्योरिटी जमा करवानी होगी, जोकि 15 दिनों के उपरांत वापिस कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 17 व 18 जून को सुबह 10:30 बजे जिला रोजगार कार्यालय में आयोजित होने वाले साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार में आने के लिए किसी प्रकार का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
- Advertisement -