-
Advertisement
Himachal में 12वीं की परीक्षा को लेकर सरकार का बड़ा फैसला- जानिए
शिमला। हिमाचल में कोविड रिव्यू मीटिंग सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कोरोना स्थिति को लेकर चर्चा हुई। वहीं, 12वीं क्लास की परीक्षा (12th Class Exam) को लेकर भी मंथन किया गया। चर्चा के बाद सीबीएसई (CBSE) की तर्ज पर हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Board of School Education) की 12वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है। छात्रों को सीबीएसई की तर्ज पर प्रमोट किया जाएगा। इस प्रकार परिणाम घोषित होने के उपरान्त यदि कोई विद्यार्थी परिणाम से सन्तुष्ट न हो तो उसे स्थिति सामान्य होने पर बोर्ड द्वारा करवाई जाने वाली विशेष परीक्षा में बैठने का मौका उपलब्ध होगा। बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना (Corona) के चलते सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है। इसके बाद अन्य बोर्डों ने भी परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ेः बीजेपी एमएलए नरेंद्र बरागटा नहीं रहें, पीजीआई में ली अंतिम सांस
बता दें कि एक जून को सीबीएसई 12वीं की परीक्षा को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में सीबीएसई की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया था। रिजल्ट (Result) को तैयार करने संबंधी अभी फैसला लिया जाना है। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह भी सहमति बनी थी कि अगर पिछले वर्ष की तर्ज पर कुछ छात्र परीक्षा देने की इच्छा रखते हैं तो उन्हें सीबीएसई द्वारा परीक्षा में बैठने का विकल्प मुहैया करवाया जाएगा। इसके बाद कई राज्यों ने 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी। अब हिमाचल सरकार ने भी 12वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया है। इससे पहले हिमाचल सरकार ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा भी रद्द कर दी है। अब 10वीं का रिजल्ट तय मानदंडों के तहत निकाला जाना है।