-
Advertisement
![HRTC-Jobs](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/12/HRTC-Jobs.jpg)
हिमाचल में सरकारी नौकरी: JOA IT और जूनियर अकाउंटेंट के 152 पदों पर होगी भर्ती
शिमला। हिमाचल में सरकारी नौकरी (Govt Jobs) का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। हिमाचल पथ परिवहन निगम में 130 पदों पर भर्ती (Recruitment) होने जा रही है। यह सभी पद जेओए आईटी (JOA IT) के रूप में भरे जाएंगे। यह पद कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) द्वारा भरे जाएंगे। इसके लिए लिखित परीक्षा की जिम्मेदारी हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को सौंपी गई है। आयोग जल्द ही लिखित परीक्षा (Written Exam) का आयोजन करवाएगा। लिखित परीक्षा पास करने वाले युवाओं का बाद में इंटरव्यू (Interview) होगा। ये पद रोस्टर के हिसाब से विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षित रखे गए हैं।
यह भी पढ़ें:HPSSC ने घोषित किया ड्राइंग मास्टर की लिखित परीक्षा का परिणाम
एचआरटीसी जूनियर अकाउंटेंट (Junior Accountant) के 22 पदों पर भर्ती (Recruitment) करेगा। यह सभी पद भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अनुसार भरे जाएं। जल्द ही इन पदों को भरने की प्रक्रिया भी एचआरटीसी प्रबंधन (HRTC Management) की ओर से शुरू कर दी जाएगी। जेओए आईटी के पदों को भरने के लिए आयोग जल्द ही लिखित परीक्षा की तिथि तय करेगा। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को टाइप टेस्ट और फिर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
किस वर्ग में कितने पदों पर होगी जेओए आईटी की भर्ती
वर्ग पदों की संख्या
अनारक्षित 34
ईडब्ल्यूएस 19
अनारक्षित (डब्ल्यूएफएफ) 02
अनुसूचित जाति 22
अनुसचित जाति (बीपीएल) 16
अनुसूचित जाति (डब्ल्यूएफएफ) 01
अनुसूचित जनजाति 04
अनुसूचित जनजाति (बीपीएल) 01
ओबीसी 25
ओबसाी (बीपीएल) 05
ओबीसी (डब्ल्यूएफएफ) 01
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group