-
Advertisement
Himachal में आज अब तक Corona के 33 मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 1697
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज कोरोना ने सीएम ऑफिस (CM Office) तक दस्तक दे दी। सीएम ऑफिस में उप सचिव के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए जाने के बाद सीएम जय़राम क्वारंटाइन हो गए है और उनके कोरोना टेस्ट लिए जा रहे हैं। कार्यालय में इनके सम्पर्क में आये सभी अधिकारियों और अन्य लोगों के सैंपल लिये जा रहे हैं। सभी सम्पर्क में आए लोगों को होम क्वारंटाइन की हिदायत दी गयी है।
यह भी पढ़ें: कोरोना की चपेट में Himachal CM Office , सभी कार्यक्रम स्थगित कर लौटे जयराम
अगर प्रदेश की बात करें तो अभी तक विभिन्न जिलों से कोरोना के कुल 33 मामले सामने आए हैं। इन में सोलन से 10, कांगड़ा से 6, चंबा से 4, सिरमौर से 7, मंडी से 3, ऊना से 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive) पाई गई है। सोलन में जो 10 मामले सामने आए हैं उन में 9 मामले बीबीएन के हैं। इस तरह से अभी तक प्रदेश में कुल 1697 मामले सामने आए हैं, इन में 587 मामले एक्टिव है। आज 6 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। ठीक होने वाले सभी लोग जिला कांगड़ा के रहने वाले है। कोरोना संक्रमण के मामलों में पहला स्थान जिला सोलन का है। सोलन से अब तक 397 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर कांगड़ा जिला में 359 मामले हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group