-
Advertisement
बजट सत्र की तैयारियां शुरू, 500 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा
Himachal Budget Session:लेखराज/ शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा( Himachal Pradesh Vidhan Sabha) के 14 से 29 फरवरी तक चलने वाले बजट सत्र (Budget Session) को लेकर शिमला पुलिस ने यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बजट सत्र के दौरान शिमला में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा। शिमला में सत्र के दौरान उच्च अधिकारियों सहित करीब 500 जवान( Jawan) तैनात रहेंगे। शहर के प्रवेशद्वार शोघी बैरियर, टुटू चौक, मशोबरा बाइफिरकेशन, मैहली-जुन्गा बाईपास, सैंज खड्ड, कुपवी, चौपाल के अंतरराज्यीय बैरियर कुडडू और जमराड़ी चेक पोस्ट पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।
संदिग्ध पर नजर रखने के निर्देश
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बाहरी क्षेत्र से आने वाले हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। बजट सत्र (Budget Session) के लिए तैयार किए ट्रैफिक प्लान के मुताबिक शिमला शहर को पांच सेक्टरों में बांटने की तैयारी है। टुटू से कैनेडी हाउस तक पहला सेक्टर रहेगा। दूसरा सेक्टर शोघी से रेलवे स्टेशन तक होगा। रेलवे स्टेशन से कुमार हाउस तीसरा सेक्टर चिह्नित किया है। रेलवे स्टेशन से ओल्ड बस स्टैंड होते सचिवालय को चौथा सेक्टर जबकि विक्ट्री टनल से वाया लक्कड़ बाजार-ढली को सेक्टर पांच में रखा है।
सीसीटीवी और ड्रोन से गतिविधि पर निगाह
पुलिस की टीमें सीसीटीवी और ड्रोन से भी हर गतिविधि पर निगाह रखेगी। विधानसभा के गेटों पर मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे। सत्र के दौरान यातायात व्यवस्था की निगरानी एसपी कार्यालय में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम से होगी। अधिकारी रियल टाइम ट्रैफिक को जान सकेंगे। साथ में यातायात को सुचारू चलाने के लिए अधिकारी यहीं से ट्रैफिक जवान को निर्देश देंगे। असामाजिक तत्वों एवं संदिग्ध गतिविधियों पर भी तीसरी आंख का कड़ा पहरा रहेगा। इसके अलावा ड्रोन की नजर रहेगी।