-
Advertisement
हिमाचल: चिट्टे की तस्करी करते पांच लोग धरे, अवैध शराब के साथ भी एक पकड़ा
हमीरपुर/ऊना। हिमाचल में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। ताजा मामले हमीरपुर और ऊना जिला से सामने आए हैं। यहां पुलिस ने चिट्टा और अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पहले मामला हमीरपुर जिला से सामने आया है। यहां पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों से चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी अरुण कुमार, पुत्र रघुबीर सिंह, गांव पस्तल चबुतरा तहसील सुजानपुर, जिला हमीरपुर और आरोपी रजनीश ठाकुर, पुत्र संतोष कुमार गांव बगधार चबुतरा तहसील सुजानपुर, जिला हमीरपुर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की यह पूर्व रणजी खिलाड़ी 27 लाख की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार
दोनों आरोपी व्यक्तियों के कब्जा से 1.7 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। मामले में थाना नादौन में केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा सदर थाना हमीरपुर पुलिस की टीम ने आरोपी नरेंद्र कुमार पुत्र, बिशन दत्त गांव जाहु तहसील भोरंज जिला हमीरपुर को 9.39 ग्राम चिट्टे (Chitta) के साथ पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ सदर थाना हमीरपुर में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा ने मामलों की पुष्टि की है। इसी तरह से जिला पुलिस हमीरपुर (Hamirpur) ने एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ पकड़ा है। व्यक्ति के पास से 4 पेटी अवैध देसी शराब (Illegal Liquor) बरामद हुई है। आरोपी की पहचान जगजीत सिंह, पुत्र संत राम निवासी गांव व जलाड़ी तहसील नादौन जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। इस संदर्भ में थाना नादौन में केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
ऊना जिला में दो लोग चिट्टे संग धरे
ऊना (Una) जिला के पुलिस थाना हरोली के तहत पड़ते गांव लोअर भदौड़ी व पंडोगा में चिट्टे के साथ दो युवक काबू किए है। दोनों के पास से 4.23 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। लोअर भदौड़ी में पकड़े गए युवक की पहचान लखवीर सिंह उर्फ लक्की निवासी मैहंदपुर पंजाब व पंडोगा के पकड़े गए युवक की पहचान मनीष कुमार निवासी सलोह के रूप में हुई है। पहला मामला भदौड़ी का है, जहां पर पुलिस ने लखवीर सिंह निवासी पंजाब से 2.19 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। वहीं दूसरा मामला पंडोगा का है, जहां पर शनिवार रात्रि हरोली पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान पुसिल ने मनीष कुमार निवासी सलोह को 2.04 ग्राम चिट्टा सहित काबू किया। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने चिट्टे सहित पकड़े दोनों युवक के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।