-
Advertisement
CANNES फेस्टिवल 2023: लोगों को पसंद आई अदिति राव हैदरी की सादगी, ट्रोल हुईं मौनी रॉय
76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में कई बॉलीवुड हसीनाएं अपना जलवा बिखेर रही हैं। हर दिन इस इवेंट के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड हसीनाओं की नई-नई लुक देखने को मिल रही है। इसी बीच अब आदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी मौजूदगी दर्ज कर चुकी हैं। अदिति की रेड कार्पेट लुक लोगों को बेहद पसंद आ रही है।
बता दें कि इस इवेंट के रेड कार्पेट पर आदिति ब्लू ऑस्कर डे ला रेंटा गाउन पहनकर पहुंची, जिसका फ्रंट अपर सिल्वर था और इसमें वर्क किया हुआ था। अपनी लुक को कंप्लीट करने के लिए अदिति ने अपने बाल खुले रखे थे, मिनिमल मेकअप के साथ डायमंड इयररिंग्स कैरी किए थे और वर्क वाली व्हाइट हील्स पहनी हुई थी। लोगों को आदिति की ये सादगी वाली लुक बेहद पसंद आ रही है।
अदिति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा इस रंग का डक एग ब्लू कलर कहते हैं। @lorealparis में फिर से वापसी कर अच्छा महसूस कर रही हूं।
पहनीं स्टाइलिश आउटफिट
वहीं, कान्स के रेड कार्पेट से सनी लियोनी (Sunny Leone) की एक और लुक की फोटोज काफी वायरल हो रही हैं। इसमें सनी हाई स्लिट ट्रेल स्टाइलिश गाउन पहने हुए नजर आ रही है।
सनी ने अपनी इस लुक की फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। सनी की फोटोज पर काफी लोग रिएक्ट कर रहे हैं। लोगों को सनी की ये लुक बहुत पसंद आ रही है।
हुई बहुत ट्रोल
कान्स में मौनी रॉय (Mouni Roy) ने जबरदस्त एंट्री की थी। वहीं, अब मौनी की रेड कार्पेट की नई लुक सामने आई है, जिसके लिए लोग मौनी को काफी ट्रोल कर रहे हैं। इस लुक में मौनी ब्लू कलर के फेदर फर ड्रेस में नजर आ रही हैं।
खुद तस्वीरें की शेयर
मौनी ने अपनी इस लुक की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में बताया कि वे कान्स में कैजुअली कुछ ऐसे गई थीं। उन्होंने फेदर ड्रेस और हैट पहनी थी।
बटोरी खूब सुर्खियां
गौरतलब है कि कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) 16 मई को शुरू हुआ था, जो कि 27 मई तक चलेगा। अभी तक इस फेस्टिवल में सारा अली खान, मौनी रॉय, सनी लियोनी, उर्वशी रौतेला, ऐश्वर्या राय बच्चन, मानुषी छिल्लर जैसी हस्तियां शिरकत कर चुकी हैं और अपने डिफरेंट लुक्स के लिए खूब चर्चाएं बटौर चुकी हैं।
यह भी पढ़े:Cannes फेस्टिवल: श्रुति हासन की लुक के दीवाने हुए लोग, उर्वशी ने पहना कुछ ऐसा, हुईं ट्रोल