-
Advertisement
टिकैत का खौफ या कुछ और आढ़तियों ने कैसे मारा “यू-टर्न” जरूर देखें वीडियो
इसे आप किसान नेता राकेश टिकैत का खौफ कहें या कुछ और कि उनके दौरे के बाद से बयानों के पलटा- पलटी का सिलसिला अभी तक थम नहीं कहा है। कल तक सोलन सब्जी मंडी (Solan Vegitable Market) में किसान नेता से उलझने वाले आढ़ती विक्की चौहान जो धमकी मिलने का आरोप लगा रहे थे, आज अपने बयान से पलट गए हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर उन्होंने किसान नेता टिकैत को पिता तुल्य बताया है। उनका कहना है सोलन में जो गहमा गहमी हुई उसको मीडिया ने इश्यू बनाया। उनका किसी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। वहां पर कुछ गलतफहमी हुई थी। मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि यहां पर राकेश टिकैत आ रहे हैं। अगर मुझे इस बात का पता होता तो किसान व आढ़ती होने के नाते मैं उनका सवागत करता। उस दिन मैं किसी कारणवश उलझा हुआ था। वो हमारे पिता व दादा समान है। वहां पर कुछ उन्होंने कहा और कुछ मौने कह दिया जो इस्यू बन गया। अगर टिकैत के सम्मान को ठेस पहुंची हो तो मैं उसके लिए क्षमा मांगता हूं। वो जब भी हिमाचल आएंगे तो मैं किसान होने के नाते उनका स्वागत करुंगा।
ये भी पढ़ेःहिमाचल पहुंचने पर किसान नेता टिकैत का विरोध- सोलन मंडी में हंगामा
इसके अलावा सोलन मंडी के एक और आढ़ती यशपाल ने भी टिकैत से माफी मांगते हुए कहा कि किसी गलतफहमी के चलते उन्होंने कुछ गलत कह दिया था। वो एक किसान है इसलिए किसानों के हितों के लिए लड़ने वालों के वो साथ है। टिकैत जब भी हिमाचल आएंगे वो हमेशा उनके स्वागत के लिए आगे रहेंगे। जाहिर है सोलन में किसान नेता राकेश टिकैत के साथ सब्जी मंडी के गेट पर किसान व आढ़ती विक्की चौहान की बहस हुई थी। इसके बाद खासा बवाल भी हुआ था और नेताओं ने अपनी- अपनी प्रतिक्रिया दी थी। यहां तक कि कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह की इस मामले में सोशल मीडिया पर खूब खिंचाई भी हुई थी। हालांकि उसके बार उन्होंने राकेश टिकैत के पक्ष में बयान देकर स्थिति स्पष्ट की थी।