-
Advertisement
एयर चीफ मार्शल बोले, आंदोलन में शामिल युवाओं को पुलिस क्लीयरेंस नहीं मिलेगा
अग्निपथ योजना ( Agnipath Scheme) के विरोध में सड़कों पर उतरे युवाओं को चेतावनी देते हुए एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी (Air Chief Marshal VR Chaudhry) ने कहा कि उन्हें इस तरह की हिंसक प्रतिक्रिया (Violent Reaction) की उम्मीद नहीं थी। इंडिया टुडे के मुताबिक, उन्होंने प्रदर्शन में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को कहा कि उन्हें बाद में बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है, क्योंकि आगे पुलिस वेरिफिकेशन (Police Verification) क्लियर नहीं होगा तो नौकरी भी नहीं मिलेगी।
ये भी पढ़ेः अब रक्षा मंत्रालय की अग्निवीरों को सौगात, इन नौकरियों में मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण
एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा, हम इस तरह की हिंसा की निंदा करते हैं। अंतिम चरण पुलिस सत्यापन है, यदि कोई इस प्रदर्शन में शामिल है, तो उन्हें पुलिस से मंजूरी नहीं मिलेगी। इसी बीच, भावी अग्निवीरों (Agniveers) के लिए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Sports Minister Anurag Thakur)ने कहा कि है वे खेल मंत्रालय में युवाओं को शामिल करने के लिए विचार कर रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने ‘अग्निपथ योजना’ के विरोध में देश के विभिन्न राज्यों में हिंसा करने वाले युवाओं से हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील करते हुए कहा है कि सरकार युवाओं की चिंताओं को गंभीरता से समझ रही है। उन्होंने 4 साल की सेवा के बाद अग्निवीरों को प्राथमिकता देने की बात करते हुए कहा कि युवा मामले और खेल मंत्रालय भी नौकरियों में उन्हें प्राथमिकता देने पर विचार कर रहा है और उन्हें फिजिकल टीचर के तौर पर भी लाखों नौकरियां मिल सकती हैं क्योंकि देश के विभिन्न राज्यों में फिजिकल टीचर के 15 लाख पद खाली हैं। उन्होंने 4 वर्ष के बाद रिटायर होने वाले ‘अग्निवीरों’ के हितों का सरकार द्वारा पूरा ख्याल रखने की बात करते हुए कहा कि उनका विभाग भी 4 साल की सेवा के बाद फिजिकल टीचर बनने के इच्छुक अग्निवीरों को बगैर समय गंवाए ट्रेनिंग देकर नौकरी में प्राथमिकता देने पर विचार कर रहा है।