-
Advertisement
खत्म होगी निजी स्कूलों में फीस की चिकचिक
शिमला। पूरे देश सहित हिमाचल में निजी स्कूलों की फीस को लेकर समय समय पर बवाल होता रहता है। भारत सरकार ने नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में फीस जैसे विषयों को प्रमुखता से रखा है। वहीं, हिमाचल सरकार ने भी निजी स्कूलों में फीस की चिकचिक खत्म करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए सरकार 1995 में बने कानून में संशोधन करेगी। शिमला में हुई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक के बाद शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल में रेगुलेटरी कमीशन में बदलाव संभव नहीं है। वैसे भी यह कमीशन निजी यूनिवर्सिटी के लिए है। सरकार 1995 में बने कानून में संशोधन करने जा रही है। कोशिश यह रहेगी कि आगामी विधानसभा सत्र में इस कानून को पारित करवाया जा सके।