-
Advertisement
कल से मंहगा हो जाएगा AMUL और मदर डेयरी का दूध, इतना हुआ इजाफा
देशभर में दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ रही है। अब आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है। दरअसल, अमूल (Amul) कंपनी ने दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है। दूध पर ये नए रेट कल यानी 17 अगस्त से लागू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें:जीएसटी इफेक्ट: 18 जुलाई से लस्सी और दही होगा महंगा, चाकू और पेंसिल शार्पनर पर भी बढ़ा टैक्स
बता दें कि गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन अमूल ब्रैंड से दूध समेत कई डेयरी प्रोडक्ट का उत्पादन और बिक्री करता है। दूध (Milk) के नए दाम दिल्ली एनसीआर समेत देशभर में कल से लागू हो जाएंगे। इसके अलावा मदर डेयरी ने भी बुधवार से दूध की कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर इजाफे का ऐलान किया है। कंपनी ने दाम बढ़ाने की वजह खरीद और लागच में वृद्धि को बताया है।
कीमत बढ़ने से अब अमूल और मदर डेयरी ब्रैंड के फुल क्रीम दूध की कीमत 59 रुपए से बढ़कर 61 रुपए लीटर हो जाएगी।जबकि, टोन्ड दूध के लिए 51 रुपए और डबल टोन्ड दूध के लिए 45 रुपए देने होंगे। वहीं, गाय के दूध की कीमत 53 रुपए लीटर होगी। गौरतलब है कि इससे पहले केंद्र सरकार ने दही समेत कई अन्य चीजों पर जीएसटी लगा दिया है। जिसके चलते लोगों की जेब पर काफी असर पड़ रहा है।
