-
Advertisement
Kangra में आंगनबाड़ी केंद्र में घुसा शराबी, मंडी में पति और पत्नी का फोड़ा सिर
धर्मशाला/गोहर। पुलिस थाना नगरोटा बगवां के तहत नशे की हालत में एक व्यक्ति ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और हेल्पर के साथ धक्का मुक्की की। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि पुलिस थाना नगरोटा बगवा (Nagrota Bagwan) के तहत 13 जुलाई को पवन कुमार @ कालू निवासी हिकड़ी डाकघर सुन्नी तहसील बड़ोह जिला कांगड़ा ने नशे की हालत में आंगनबाड़ी केंद्र (Anganwadi Center) में घुस गया। सेंटर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूनम व हेल्पर शांता कुमारी के साथ धक्का मुक्की की व बच्चों के सामान को तोड़ फोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: Solan: झाड़ियों में मिली अधजली लाश से सहमे लोग, पुलिस जांच में खुला रहस्य
जिला मंडी के उपमंडल गोहर के दारन गांव में जमीनी विवाद (Ground dispute) के चलते दो गुटों में दराट और डंडे चले। इसमें पति और पत्नी घायल (Injured) हुए हैं। इनके सिर पर टांके लगे हैं। पुलिस ने क्रास मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिव दास पुत्र हरिदेव सिंह गांव दारन व बिमला देवी पत्नी शिव दास ने बताया कि सुबह लगभग 5:30 बजे उनके पड़ोसियों के पशु उनके मक्की के खेतों में आ गए। उन्हें खेत से बाहर निकाल दिया। बस इसी बात को लेकर धर्म दास पुत्र बलदेव, हिमा देवी पत्नी हेम सिंह व श्यामा देवी पत्नी नरेंद्र कुमार ने दराट व डंडों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: घरेलू कलह: पत्नी व पुत्रवधू को कुल्हाड़ी से काट हत्या कर पूर्व सैनिक ने किया Suicide
डॉक्टर नितिका ने बताया कि बिमला देवी व शिव दास के सिर में चोट लगी है और टांके लगा दिए हैं, दोनों खतरे से बाहर हैं। एक्स-रे करवा कर पता चलेगा कोई अंदरूनी चोट तो नहीं है। थाना प्रभारी गोहर सूरम सिंह ने बताया कि वे स्वयं पूरे मामले की देखरेख करेंगे व दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। एसएचओ सूरम सिंह बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से क्रॉस मामला दर्ज हुआ है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group