-
Advertisement
गगरेट में साथी की मौत से गुस्साए श्रमिकों का उद्योग के समक्ष जोरदार #प्रदर्शन
ऊना। जिला के गगरेट स्थित एक उद्योग में कार्यरत कर्मी के आत्महत्या करने के बाद श्रमिकों ने प्रदर्शन (Protest) किया। गुस्साए श्रमिक आज सुबह ल्यूमिनस श्रमिक यूनियन यूनिट नंबर दो के सामने एकत्र हुए और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। श्रमिक की पत्नी ने आत्महत्या के लिए उद्योग प्रबंधन को दोषी बताया है।
यह भी पढ़ें: #Mandi जिला के TCV स्कूल में कोरोना संक्रमित सभी छात्र राज्य के बाहर से आए
सोशल मीडिया (Social media) पर जारी वीडियो में श्रमिक की पत्नी उद्योग प्रबंधन पर आरोप लगाए है कि उद्योग प्रबंधन उस के पति पर हरिद्वार तबादला करने का दबाव बना रहा है, लेकिन इन सभी आरोपों को उद्योग प्रबंधन ने सिरे से खारिज कर दिया है। गुस्साए श्रमिक आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग और मृतक के परिवार को नौकरी और मुआवजे की मांग की जा रही है। ल्यूमिनस वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष मनोज कुमार का कहना है श्रमिक को उद्योग प्रबंधन ने इतना परेशान किया कि उसे आत्महत्या (Suicide) करनी पड़ी। उद्योग के दोषी अधिकारियों की तुरंत गिरफ्तारी हो, मृतक के परिवार को नौकरी और मुआवजा दिया जाए।
उद्योग प्रशासक अजय भारद्वाज का कहना है कि प्रबंधन पर लगाए सारे आरोप निराधार हैं, हरिद्वार में प्लांट भी शुरू नहीं हुआ, न ही किसी श्रमिक का वहां के लिए तबादला किया गया है। श्रमिक को जो नियमानुसार सहायता बनेगी, कंपनी की तरफ से दी जाएगी। डीएसपी अम्ब साक्षी पांडे का कहना है श्रमिक की पत्नी से बयान लेने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि वो अभी अंतिम संस्कार की रस्में निभा रही हैं। इसलिए उनसे बात नहीं हो पाई है, जैसे ही श्रमिक की पत्नी ने बयान पुलिस को दिया, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…