-
Advertisement
हमीरपुर की घटना पर बोले अनुराग- सीएम के गृह जिला में इस तरह का कृत्य शर्मनाक
शिमलाः हमीरपुर घटना (Hamirpur Incident) को लेकर सियासत तेज़ हो गई है। विपक्ष राज्य सरकार को लगातार घेर रहा है। अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने सुख सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक घटना है। कांग्रेस की सरकारों में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। राजस्थान में हर रोज महिलाओं के साथ इस तरह की घटनाएं होती है। कांग्रेस की सरकारें इन घटनाओं को दबाने का काम कर रही है। इस पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
कांग्रेस सनातन और संविधान की धज्जियां उड़ाने में लगी है
इस दौरान वन नेशन वन इलेक्शन पर विपक्ष के द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर अनुराग (Anurag Thakur)ने पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस सनातन और संविधान की धज्जियां उड़ाने में लगी हैं। वन नेशन वन इलेक्शन के काफी लाभ है। इससे टैक्स देने वालों का पैसा और समय बचेगा। इससे कांग्रेस को किस बात की चिंता है? कहा कि शायद कांग्रेस (Congress) के पास नेता नहीं है जो उन्हें जीता सके। ठाकुर ने कहा कि यूपीए के भ्रष्ट चेहरो ने केवल चोला बदलने का काम किया है लेकिन इनका चाल चलन व चरित्र वही है। वहीं अनुराग ने वर्ल्ड कप मैच के दौरान सट्टेबाजी पर नकेल कसने के लिए पुलिस को कहा है। उन्होंने कहा कि मैच तो होते रहेंगे लेकिन सट्टे पर पुलिस को कार्यवाही करनी होगी।
यह भी पढ़े:हमीरपुर की घटना शर्मनाक; दोषियों को मिले सख्त सजा: जयराम
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बांटें फल
बता दें कि अनुराग ठाकुर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन (Birthday) पर शिमला के रिपन अस्पताल पहुंचे थे। यहां उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना और उन्हे फल बांटे। ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) ने जीवन के हर पल में भारत मां की सेवा की है। उनका हर क्षण राष्ट्र को आगे बढ़ाने में लगा है। मोदी ने भारत को हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उनके जीवन से सभी को कुछ ना कुछ सीखने की प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल में मरीजों का हाल जाना है और फल वितरित किए हैं।