-
Advertisement
Apple Box | Vidhansabha | BJP Protest |
/
HP-1
/
Dec 23 20231 year ago
हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है। आज सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस की गारंटियों के विरोध में विपक्ष सेब की पेटियां लेकर विधानसभा पहुंचा। विपक्ष ने बागबानों को दी गई गारंटी पूरी करने की मांग की। विपक्षी विधायकों ने सुख सरकार को बागवान विरोधी करार देते हुए खूब नारेबाजी की। शीतकालीन सत्र के पहले दिन से ही विपक्ष कांग्रेस सरकार को उनका गारंटियां याग दिलाने के लिए सत्र शुरू होने से पहले प्रदर्शन कर रहा है।
Tags