-
Advertisement
अक्षय, संजय दत्त और अरशद वारसी की होगी ‘वेलकम 3’
मुंबई। साल 2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar), कटरीना कैफ (Katrina Kaif), नाना पाटेकर (Nana Patekar) और अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘वेलकम’ (Welcome) बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। उसके अगले साल वेलकम का सीक्वल रिलीज हुआ ‘वेलकम बैक’, जिसमें अक्षय कुमार की जगह एक्टर जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आए थे और अब फिल्म के तीसरे पार्ट का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने ‘वेलकम 3’ बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है।
एक्टर अरशद वारसी ने ‘वेलकम 3’ (Welcome 3) के बारे में बताया कि इस फिल्म में उनके अलावा एक्टर अक्षय कुमार और संजय दत्त भी लीड रोल निभाते नजर आएंगे। एक्टर ने बताया, “वेलकम 3 की स्केल, उसकी कोस्ट, उसका क्लाइमेक्स सब कुछ अनरियल सा लगता है। यह लाइफ से कहीं अधिक बड़ी थिएटेरिकल फिल्म है, जिसका मैं हिस्सा बनने वाला हूं। इस फिल्म में मैं, अक्षय कुमार, संजय दत्त, परेश रावल और भी बहुत सारे लोग होंगे।”
यह भी पढ़े:सोमनाथ मंदिर पर हमले पर बेस्ड ‘द बैटल स्टोरी ऑफ सोमनाथ’ का टीजर रिलीज
