-
Advertisement
Ayodhya Ram Temple : रामलला के विग्रह के दिव्य नेत्र कुछ इस तरह हुए तैयार
अयोध्या (Ayodhya) में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। मंदिर में रामलला की मूर्ति की भव्यता देखते ही बनती है और इस भव्यता को मूर्तिकार अरुण योगीराज (Arun Yogiraj) ने जिस छेनी और हथौड़ी से आकार दिया, अब उन्होंने उसकी तस्वीरें शेयर की हैं। मूर्तिकार अरुण योगीराज ने चांदी की हथौड़ी और सोने की छेनी (Silver Hammer and Gold Chisel) से रामलला की मूर्ति बनाई है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, मैंने इसी उपकरण से रामलला की दिव्य आंखें (Divine Eyes of Ramlala) बनाई।
एक ही पत्थर से रामलला की मूर्ति बनाई
मूर्तिकार अरुण योगीराज मैसूर के रहने वाले हैं और उन्होंने रामलला (Ramlala) समेत कई अन्य मूर्तियां भी बनाई हैं। लेकिन रामलला की मूर्ति बनाने के बाद पूरे देश में उनकी चर्चा हो रही है। उन्होंने काफी भव्य मूर्ति जो बनाई है। अरुण योगीराज ने एक ही पत्थर से रामलला की मूर्ति बनाई, इसमें कोई अन्य पत्थर नहीं जोड़ा गया है। मूर्ति का वजन करीब 200 किलोग्राम है और ऊंचाई 4ण्24 फीट व चौड़ाई तीन फीट है। मूर्ति में भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के दसों अवतार को भी दिखाया गया है