-
Advertisement
आतिशी बनीं दिल्ली की सीएम, 5 मंत्रियों ने भी ली शपथ
Atishi takes oath as Delhi CM: आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ( Aam Aadmi Partyleader Atishi) ने दिल्ली के नए सीएम (Delhi CM) के रूप में शपथ ले ली है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor V K Saxena) ने आतिशी को दिल्ली के आठवें सीएम के रूप में शपथ दिलाई। आतिशी देश की 17वीं महिला सीएम और सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद दिल्ली की तीसरी महिला सीएम (Third Woman CM) बनी हैं। आतिशी के साथ पांच अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली है। इनमें गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन और नए सदस्य मुकेश अहलावत शामिल हैं।
अरविंद केजरीवाल के सात पहुंची राजभवन
आतिशी सरकार का कार्यकाल संक्षिप्त होगा क्योंकि दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव( vidhansabha Election) होने हैं। 43 वर्षीय आतिशी को मंगलवार को विधायक दल का नेता चुना गया, इससे पहले केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। केजरीवाल कैबिनेट में वित्त, शिक्षा और राजस्व सहित 14 विभागों की जिम्मेदारी संभालने वाली आतिशी उन लोगों में शामिल थीं, जिन्होंने जेल में रहने के दौरान भी केजरीवाल की कमान संभाली थी । सीएम पद की शपथ लेने से पहले आतिशी पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Former CM Arvind Kejriwal)से मिलने पहुंची थीं और उनके साथ ही राजभवन पहुंची।