-
Advertisement
लखनऊ में दबोचे दो आतंकी, सांसद व बीजेपी नेताओं को बम से उड़ाने की थी प्लानिंग
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश आतंक निरोधी दस्ता (ATS) ने अलकायदा (Al Qaeda) से जुड़े दो आतंकियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। उत्तर प्रदेश एटीएस को रविवार को दुबग्गा चौराहे के पास सीते विहार कॉलोनी में आतंकी छिपे होने की सूचना पर मिली। इसके बाद टीम ने लखनऊ की मैंगो बेल्ट काकोरी के एक मकान को घेरा। एटीएस ने इसी मकान से आतंकियों को पकड़ा है। पकड़े गए आतंकियों के नाम मसरुद्दीन और मिनहाज अहमद हैं।
यह भी पढ़ें: पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़, सेना ने मार गिराए 4 दहशतगर्द, एक जवान शहीद
जानकारी के अनुसार दोनों आतंकियों (Terrorists) के पास से दो प्रेशर कुकर बम, अर्धनिर्मित बम के साथ ही सात से आठ किलो विस्फोट, कई पिस्टल तथा अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद किया गया है। दोनों ही ट्रेंड आतंकी हैं। इनकी योजना तीन दिन में लखनऊ में एक सांसद के साथ अन्य बीजेपी नेताओं को बम विस्फोट में उड़ाने की थी। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक भी मिला है। बम को निष्क्रिय करने के लिए बम डिस्पोजल स्क्वॉड मौके पर पहुंचा।
एटीएस के आइजी डॉ जीके गोस्वामी ने बताया कि एटीएस के इस ऑपरेशन में बम और असलहे भी मिले हैं। आतंकियों से पूछताछ हो रही है और हमारी टीम पास के कुछ घरों में भी पड़ताल कर रही है। उन्होंने कहा कि आशंका है कि पास के घरों में इनके साथियों ने भी ठिकाना बनाया है। पहले स्लीपर सेल में थे, बीते कई दिनों से कश्मीर में एक्टिव होने के बाद लखनऊ पहुंचे थे। इन सभी ने उत्तर प्रदेश में सीरियल ब्लास्ट की योजना बना ली थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group