-
Advertisement
इस साल आएगी कोरोना से भी खतरनाक महामारी, जानिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणी
विश्वभर में कई लोग ऐसे हैं जो भविष्यवाणी करते हैं। इनमें से कुछ लोगों की भविष्यवाणी कई बार सही भी साबित हो जाती है। ऐसा ही कुछ बुल्गारिया के भविष्यवक्ता बाबा वेंगा (Baba Vanga) ने भी कहा था। बाबा वेंगा ने साल 2022 के लिए काफी भयावह भविष्यवाणियां की थीं, जो कि सच भी साबित हुई हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना के आज 583 नए मामले, ऊना में एक की मौत
बता दें कि बाबा वेंगा ने चेरनोबिल आपदा, सोवियत संघ के विघटन और राजकुमारी और राजकुमारी डायना की मृत्यु जैसी कई घटनाओं की भविष्यवाणियां की थी, जो कि सच भी साबित हुई हैं। 1996 में बाबा वेंगा का निधन हो गया था। साल 2022 करे लिए उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि कई एशियाई देशों (Asian Countries) और ऑस्ट्रेलिया में भयंकर बाढ़ आएगी, जो कि बिल्कुल सच निकली। इसके अलावा उन्होंने कई शहरों में सूखे की भी भविष्यवाणी की थी। इस दौरान यूरोप में कई इलाकों में भयंकर सूखा पड़ा रहा।
बाबा वेंगा ने कहा था कि साल 2022 में लोग मोबाइल (Mobile) स्क्रीन पर पहले से ज्यादा समय बिताएंगे। उनकी ये भविष्यवाणी सच होती दिख रही है। उन्होंने ये भविष्यवाणी भी की थी कि जमे हुए वायरस के कारण एक महामारी होगी। उन्होंने कहा था कि ये वायरस (VIrus) साइबेरिया में मिलेगा और जलवायु परिवर्तन के कारण जन्म लेगा। इसके अलावा बाबा वेंगा ने ये भी कहा था कि साल 2022 में धरती पर एलियंस का हमला होगा। साथ ही इस साल भयानक प्राकृतिक आपदाएं आएंगी। बाबा वेंगा ने दुनियाभर में भूकंप और सुनामी आने की संभावना जताई है।