-
Advertisement
Chardham Yatra: मंत्रोच्चार के बीच बदरीनाथ धाम के खुले कपाट,पहले ही दिन उमड़ी भक्तों की भीड़
Badrinath Dham : मंत्रोच्चार के बीच बदरीनाथ धाम (Doors of Badrinath Dham) के कपाट आज खोल दिए गए हैं। श्रद्धालु अब छह माह तक भगवान बदरीविशाल (Lord Badri Vishal) के दर्शन कर सकेंगे। आज सुबह कपाट खुलते ही धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हल्की बारिश के बीच आर्मी बैंड एवं ढोल नगाड़ों की मधुर धुन और स्थानीय महिलाओं के पारंपरिक संगीत और नृत्य के साथ भगवान बदरी विशाल की स्तुति ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पहले यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ मंदिर के कपाट 10 मई को खोल दिए गए थे।
गर्भगृह में भगवान बदरीनाथ की पूजा-अर्चना
धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के साथ (Kuber ji) कुबेर जी, उद्धव जी एवं गाडू घड़ा दक्षिण द्वार से मंदिर में परिसर में लाया गया। इसके बाद मंदिर के मुख्य पुजारी रावल समेत धर्माधिकारी, हक हकूकधारी एवं बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने प्रशासन एवं हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में विधि विधान के साथ मंदिर के कपाट खोले। मुख्य पुजारी वीसी ईश्वर प्रसाद नंबूदरी (Chief priest VC Ishwar Prasad Namboodiri) ने गर्भगृह में भगवान बदरीनाथ की पूजा-अर्चना की। इसके बाद ग्रीष्मकाल के लिए बदरीनाथ के दर्शन (Darshan of Badrinath) शुरू हो गए।
यह भी पढ़ेंः Chardham Yatra 2024: भोले भंडारी के खुल गए द्वार, चार धाम यात्रा का शुभारंभ-देखें लाइव वीडियो
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags