-
Advertisement
सुंदरनगर में बड़ा हादसा टला, सतलुज में पलटने से बची नाव; बाल-बाल बचे 40 लोग
मंडी। मंडी जिले के सुंदरनगर विकास खंड में सोमवार दोपहर बाद तूफान और एनटीपीसी कोलडैम (NTPC Coal Dam) के बड़े स्टीमर (Steamer) से उत्पन्न लहरों के कारण नाव पर सवार 40 स्कूली बच्चों और ग्रामीणों की जान पर बन आई। यहां 15 दिन से सलापड़-तत्तापानी सड़क बंद पड़ी है। इससे लोगों और स्कूली बच्चों को नाव (People Using Boat) पर आना-जाना पड़ रहा है।
गांव ऐहन के पास तूफान और मौके से गुजर रहे एनटीपीसी कोलडैम के बड़े स्टीमर से उत्पन्न लहरों के कारण सतलुज नदी में 40 स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को ले जा रही नाव डगमगाने लगी। नाव के हिचकोले खाने से उसमें सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई। नाव क्यान से ऐहन की ओर आ रही थी और उसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरनोड़ा एवं ध्वाल के स्कूली बच्चे और ग्रामीण मौजूद थे।
वीडियो हुआ वायरल
इसी बीच, वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral In Social Media) कर दिया गया। नाव चालक ने सूझबूझ दिखाकर कड़ी मशक्कत के बाद स्टीमर को तट पर लगाया। जैसे ही लोग सतलुज नदी के तट पर सुरक्षित पहुंच गए तब उनकी जान में जान आई।
यह भी पढ़े:कोल डैम में फंसे 10 लोगों को सुरक्षित निकाला, पांच घंटे चला रेस्क्यू अभियान
सड़क बंद पड़ी है, नाव ही सहारा है
कोलडैम वाटरवेज एंड टूरिज्म डवलेपमेंट सोसायटी के सचिव हंसराज ने कहा कि 15-20 दिनों से सलापड़-तत्तापानी सड़क बारिश के कारण बंद पड़ी है। इसे देखते हुए सोसायटी लोगों और स्कूली बच्चों को मुफ्त नाव सेवा (Free Boat Service) दे रही है। क्षेत्र के लोगों द्वारा बार-बार शासन और प्रशासन से सड़क मार्ग को खोले के लिए मांग करने के बावजूद भी आज दिन तक सड़क मार्ग को खोल नहीं जा सका है। उन्होंने कहा कि डीसी मंडी को भी सड़क मार्ग खुलने तक अन्य नाव का इंतजाम करने की मांग की गई है।