-
Advertisement
JOA IT अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, कैबिनेट सब कमेटी ने की रिजल्ट निकालने की सिफारिश
शिमला। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) की अध्यक्षता में बनी कैबिनेट सब कमेटी ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया है। ये फैसला जेओए आईटी-817 अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है। कैबिनेट सब कमेटी ने JOA IT-817 के रिजल्ट निकालने की सिफारिश की है। इसके बाद अब मामला आगामी कैबिनेट (Cabinet) में मंजूरी के लिए जाएगा।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कैबिनेट सब कमेटी पोस्ट कोड 817 के भर्ती परिणाम को घोषित करने के पक्ष में है। पोस्ट कोड 817 का रिजल्ट घोषित करने की सिफारिश कैबिनेट से की जाएगी। मामला आगामी कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा और अंतिम फैसला कैबिनेट का ही होगा। कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में डिप्टी सीएम सहित मंत्री हर्षवर्धन चौहान, यादविंद्र गोमा और विक्रमादित्य सिंह मौजूद रहे।
युवाओं को रोजगार से दूर रखना न्याय संगत नहीं
सब-कमेटी के अध्यक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणामों को लेकर 5 सदस्यों की सब-कमेटी का गठन किया गया था। इसमें उनके अलावा कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान, जगत सिंह नेगी, विक्रमादित्य सिंह और यादवेंद्र गोमा सदस्य के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सब-कमेटी ने सभी परीक्षाओं पर चर्चा की है और विशेष तौर पर JOA-IT पोस्ट कोड 817 ने अपना निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि पोस्ट कोड 817 एक बड़ा एग्जाम था जिसमें सवा दो लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा और एक लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसके बाद 4500 अभ्यर्थी स्क्रीनिंग तक पहुंचे और अब 1867 पदों पर भर्ती होनी है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विजिलेंस की जांच और अभी तक के एक्शन को ध्यान में रखते हुए सब-कमेटी ने पाया है कि इसमें जो लोग सम्मिलित थे वह या तो बेल पर है या जेल में है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सम्मिलित लोगों की वजह से इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार से दूर रखना न्याय संगत नहीं है। लिहाजा सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के मुताबिक सब कमेटी ने पोस्टकार्ड 817 के परीक्षा परिणाम जारी करने का निर्णय किया है। सब कमेटी अब अपने निर्णय को पूर्ण कैबिनेट के सामने रखेगी, इसके बाद इस पर अंतिम फैसला होगा।
यह भी पढ़े:Samman Nidhi Yojana: हिमाचल की महिलाओं को कैसे मिलेंगे हर महीने 1500 रुपए, जानिए
अभी सब-कमेटी की और बैठकें की होनी है
वहीं प्रदेश में लंबित पड़े अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं और भर्तियों से जुड़े मामले पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अभी सब-कमेटी की और बैठकें की होनी है। ऐसे में आने वाले समय में अन्य परीक्षा परिणाम और भर्तियों से जुड़े मामलों पर सब-कमेटी फैसले लेगी। उन्होंने कहा कि पोस्टकार्ड 817 के आकार को देखते हुए सब-कमेटी ने इस पर अभी अपना निर्णय किया है। वहीं दूसरे मामलों पर अन्य सब-कमेटी भी गठित की गई है। ऐसे में उन सभी की रिकमेंडेशन का अध्ययन करने के बाद तमाम दूसरे मामलों पर भी निर्णय किया जाएगा।