-
Advertisement
सुख सरकार वेंटीलेटर पर, कभी भी स्विच ऑफ हो सकता है; टिकट लेकर लौटे राणा का वार
Rajinder Rana: हमीरपुर। कांग्रेस से बगावत के बाद बीजेपी (BJP) में शामिल होने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र राणा (BJP candidate Rajinder Rana) का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी राजेंद्र राणा के साथ जसवां परागपुर के विधायक व पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर, पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री भी मौजूद रहे। एनआईटी के पास स्वागत समारोह में राजेंद्र राणा समर्थक तथा बीजेपी सुजानपुर मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने उनका स्वागत किया और राजेंद्र राणा के पक्ष में नारेबाजी की गई। यहां पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं (NSUI workers) ने उन्हें काले झंडे दिखाए।
मीडिया के साथ बातचीत के दौरान राजेंद्र राणा ने कहा कि उपचुनाव के लिए कार्यकर्ताओं व लोगों में भारी उत्साह है और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी लोकसभा (Lok Sabha) तथा विधानसभा उपचुनावों (Vidhansabha Byelection) में जीत का परचम लहराएगी उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वेंटीलेटर पर है और कभी भी इसका स्विच ऑफ (Switch Off) हो सकता है।
सीएम ने धोखा दिया और जलील किया
सीएम सुक्खू के बयानों पर पलटवार करते हुए राणा ने कहा कि प्रदेश के सीएम ने उन्हें धोखा दिया है और उन्हें जलील किया है। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर सीएम ने हमेशा उदासीन रवैया अपनाया और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के कार्यों को रोकने का काम किया गया। वहीं, बीजेपी के नेताओं की नाराजगी के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में छोटी-मोटी नाराजगी चलती रहती है और जो लोग विरोध कर रहे हैं, उनके साथ बैठकर बातचीत की जाएगी।