-
Advertisement
सुक्खू सरकार समझो- बजट सत्र से 12 दिन पहले ही बीजेपी विधायक दल ने बना डाली रणनीति
शिमला। हिमाचल विधानसभा (Himachal Legislative Assembly) का बजट सत्र (Budget Session) अभी 12 दिन बाद है,लेकिन बीजेपी विधायक दल (BJP Legislature Party) ने अपनी रणनीति अभी बना डाली। अमूमन विधानसभा सत्र से एक दिन पहले विधायक दल रणनीति बनाते हैं। लेकिन बीजेपी ने आज बैठक कर हिमाचल विधानसभा के 14 मार्च से शुरू हो रहे बजट सत्र में सुक्खू सरकार को घेरने के लिए रणनीति तैयार की। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur) की अध्यक्षता में ये बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस सरकार को अलग-अलग मामलों पर घेरने की रणनीति बनी। खासकर विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के दौरान कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटी (Guarantees Given By Congress) और सुक्खू सरकार (Sukhu Government) द्वारा डिनोटिफाई (Denotified) किए गए 600 से ज्यादा दफ्तरों को लेकर बीजेपी आक्रामक रुख अपनाएगी, ऐसा बैठक में तय हुआ है। बैठक में कांग्रेस की चुनावी गारंटी (Electoral Guarantee) के तहत महिलाओं को 1500 रुपए के मुद्दे उठाने की भी चर्चा हुई।
जयराम बोले, विधानसभा सत्र आक्रमक रहेगा
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विधायक दल की बैठक में हमारी आगामी रणनीति (Strategy) तय की गई, क्योंकि विधानसभा सत्र (Assembly Session) आने वाला है और इस बार का विधानसभा सत्र आक्रमक रहेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता महंगाई की बात कर रहे हैं, पर मुझे समझ नहीं आ रहा कि प्रदेश में महंगाई को कौन लेकर आ रहा है। यह वही कांग्रेस के नेता हैं जिन्होंने डीजल के ऊपर वैट (VAT) को बढ़ाकर डीजल को महंगा कर दिया है क्या इससे महंगाई नहीं बड़ी। अपने वादे पूरे करने की आड़ में हिमाचल प्रदेश में महंगाई बढ़ाने का काम कर रही है यह कांग्रेस की सरकार।
चीफ पार्लियामेंट सेक्रेटरी बनाकर जनता पर डाल दिया बोझ
जयराम ने कहा कि हमने हिमाचल प्रदेश में चीफ पार्लियामेंट सेक्रेटरी बनाकर जनता पर बोझ नहीं डाला, कांग्रेस के नेता अपने लोगों को एडजस्ट करने के लिए जनता के ऊपर बोझ डाल रहे हैं। बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ,संगठन मंत्री पवन राणा विधायक त्रिलोक जम्वाल, राकेश जम्वाल, रणधीर शर्मा, दिलीप ठाकुर, सुरेंद्र शौरी, बिक्रम ठाकुर, सुखराम चौधरी, पवन काजल, रणवीर निक्का, डी एस ठाकुर, डॉ जनक राज, रीना कश्यप, सुरेंद्र कुमार, इंद्र गांधी, दीपराज कपूर, जीत राम कटवाल, पूर्ण चंद, हंस राज, बलबीर वर्मा और अनिल शर्मा उपस्थित रहे।