-
Advertisement
कांग्रेस ने सुजानपुर व गगरेट के प्रत्याशी को बीजेपी से कितने में खरीद कर पटाया ?
Satpal Satti: ऊना। कांग्रेस द्वारा बीजेपी (BJP) पर विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोपों का जवाब देते हुए बीजेपी विधायक सतपाल सिंह सत्ती(BJP MLA Satpal Singh Satti) ने कहा कि कांग्रेस के 6 विधायकों ने तथ्यों के आधार पर राज्यसभा चुनाव(Rajya Sabha elections) में बीजेपी का साथ दिया था। जबकि हिमाचल प्रदेश के हितों को ध्यान में रखने वाले सभी अच्छे विधायकों को बीजेपी ने अपने प्रत्याशी भी बनाया है। ऐसे में विधायकों को खरीदने के आरोप लगाने वाली कांग्रेस ( Congress) बताएं कि गगरेट और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में जिन दो लोगों को कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी उपचुनाव में बनाया है उन्हें बीजेपी से कितने में खरीदकर पटाया गया है। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि कांग्रेस के अपने ही युवा मंत्री ने इस्तीफा दिया तो क्या उस स्थिति के लिए बीजेपी ने उन्हें पैसे दिए या फिर शिक्षा मंत्री जो कैबिनेट बैठक से रोते हुए निकले वह भी पैसे लेकर रोते हुए बाहर आए। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है और कांग्रेस सरकार की सफलता हर किसी के ध्यान में है।
अभी से सांसद की फीलिंग ले रहे हैं रायजादा
विधायक ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल रायजादा(Congress candidate Satpal Raizada) अति उत्साह में घटिया स्तर की शब्दावली का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संसदीय क्षेत्र से कोई भी प्रत्याशी बनने को तैयार नहीं था जिसके चलते उन्हें टिकट मिल गई है और वह अभी से सांसद की फीलिंग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब ऊना जिला का प्रत्याशी होने की जिस तरह से दुहाई दी जा रही है, कांग्रेस के प्रत्याशी बताएं कि जब ऊना जिला का सीएम बन रहा था तो वह हमीरपुर के व्यक्ति के पीछे लड्डू बांटते फिर रहे थे। क्या उस वक्त सतपाल रायजादा(Satpal Raizada) को अपना जिला याद नहीं आया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी खरीद फरोख्त की ज्यादा बातें करते हैं लेकिन आजकल कौन कितने में बिक रहा है,बीजेपी सब जानती है कि कारोबारी से कितने पैसे लेने के लिए सरकारी दबाव बनाया जा रहा है यह भी सारी चीज ऑन द रिकॉर्ड सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवाद या फिर किसी और भड़काऊ मुद्दे पर चुनाव लड़ने की बजाय विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहिए।
कांग्रेस से प्रदेश को कर्ज में दबाया
हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Government)द्वारा कर्ज लेने को लेकर की जा रही तैयारी पर बीजेपी विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि 75 साल के इतिहास में 55 से ज्यादा साल तक कांग्रेस की सरकार हिमाचल प्रदेश में रही और कांग्रेस ने लगातार कर्ज पर कर्ज लेकर हिमाचल प्रदेश को बोझ तले दबाया उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय हिमाचल सरकार द्वारा दिए जाने वाले कर्ज को लेकर तो कांग्रेस के नेता आपे से बाहर को होकर बयान बाजी करते थे। लेकिन पिछले 14 महीने में प्रदेश सरकार ने कितना कर्ज लिया है और आने वाले दिनों में कितना कर्ज लेने की तैयारी सरकार कर रही है यह भी जनता को बताने का कष्ट करें।
सुनैना जसवाल