-
Advertisement
हिमाचल में हुई तबाही पर छलका कंगना का दर्द, कहा- लोगों के लिए प्रार्थना करें
Himachal Disaster : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Cloudburst) में भारी बारिश के बाद हुई तबाही पर मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने भी दुख जताया है। सांसद ने कहा कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कई इलाकों में बाढ़, लैंडस्लाइड और बादल फटे हैं। मंडी में भी लैंडस्लाइड हुआ है कुछ लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लापता हैं। कंगना ने लोगों से हिमाचल के लिए प्रार्थना (Pray) करने की अपील की है।
मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए जारी किया रेड अलर्ट
हिमाचल में हुई तबाही पर कंगना ने कहा कि, हिमाचल में मौसम विभाग ने कई इलाकों में रेड और ऑरेंज अलर्ट (IMD Alert) जारी किया है। ऐसे में सभी लोग अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें। गौर हो, कंगना के गृह जिला (Mandi) में बुधवार रात को तबाही देखने को मिली है। यहां मंडी के पधर (Cloud Burst In Padhar) में बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिली जहां एक घर पर landslide हुआ और यहां मौसम की मार से अब तक दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 अभी लापता हैं। जिला में 100 से अधिक सड़कें बंद हैं। हालांकि, मौसम साफ होने से अब ब्यास नदी का जलस्तर कम हो गया है।
हिमाचल में इन जगहों पर भारी नुकसान
हिमाचल आपदा प्रबंधन के अनुसार, हिमाचल के मंडी, शिमला, कुल्लू और चंबा जिले में बादल फटे (Cloudburst) हैं। शिमला के रामपुर के झाकड़ी में फ्लैश फ्लड (Flash Flood) में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि 36 लोग लापता (Missing) है। मंडी के पधर (Padhar) में 9 लोग लापता हैं और दो लोगों के शव मिल गए हैं। इसी तरह, कुल्लू के आनी के निरमंड (Flash Flood) के बागी पुल में फ्लड में 7 लोग लापता है। इसी तरह, जगह जगह भारी नुकसान हुआ है।