- Advertisement -
शिमला। कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए मामलों को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों ने दुकानों के खुलने और बंद करने का समय तय कर रखा है, लेकिन ठेके के खुलने और बंद होने का समय अभी तय नहीं हो पाया है। जिला प्रशासन ने यह जिम्मा राज्य कर एवं आबकारी विभाग (State Tax & Excise Department) पर डाल दिया है। कई जिलों के प्रशासन ने अपने आदेशों में कहा है कि शराब के ठेके आबकारी विभाग के निर्देशानुसार ही चलेंगे। चूंकि अभी तक विभाग के आदेश के अनुसार शराब के ठेकों का संचालन सुबह नौ से रात 11:30 बजे तक होता है। ऐसे में भले ही ढाबा व रेस्त्रां तक 10 बजे बंद हो जाते हैं, लेकिन शराब (Wine) के ठेके साढ़े 11:30 बजे ही बंद हो रहे हैं। राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि कुछ जिलों से जारी आदेशों में विभाग को ही समय तय करने के संबंध में जानकारी मिली है, जिसके बाद राज्य आपदा प्रबंधन सेल (State Disaster Management Cell) से इस मामले को उठाया गया है। सेल के आदेश के अनुसार शराब के ठेकों को खोलने व बंद करने की नई समय सारिणी जारी कर दी जाएगी।
- Advertisement -