-
Advertisement
संजय की ललकार-कांग्रेसियों जिसने भी सनातन को नष्ट करने की कोशिश की है वह स्वयं मिट गया
धर्मशाला। बीजेपी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजय शर्मा (BJP state co-media incharge Sanjay Sharma) ने कहा कि सनातन संस्कृति पर उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin on Sanatan Culture) के बयान ने साबित कर दिया है कि यह तथाकथित इंडिया गठबंधन की साजिश और रणनीति है। संजय ने कहा कि इसमें कांग्रेस पार्टी अपना मुख्य किरदार निभा रही है, क्योंकि कांग्रेस हमेशा से सनातन संस्कृति व हिंदुत्व का विरोध करती आई है। इस बयान से इनका एजेंडा साफ हो जाता है कि यह सनातन धर्म का समूल नाश करना चाहते हैं। यह हिंदुत्व को खत्म करना चाहते हैं। यह धर्म और संस्कृति का विषय नहीं है बल्कि यह पूरे भारत का समूल नाश चाहते है। यह भूल जाते हैं कि जिसने भी सनातन को नष्ट करने की कोशिश की है वह स्वयं मिट गया है। पाकिस्तान का ही हश्र देख लेना चाहिए कि वहां क्या हुआ। उसने भी सनातन को समाप्त करने की कोशिश की थी और आज खुद मिटाने के कगार पर है।
मोहब्बत की दुकान का असली एजेंडा आया सामने
मोहब्बत की दुकान का असली एजेंडा क्या है यह आज सामने आ गया है। यह कोई अनजाने में दिया गया बयान नहीं है बल्कि एक सूची समझी साजिश के द्वारा यह एजेंडा सेट किया गया है। यह कोई पहला मौका नहीं है जब ऐसा कहा गया हो ए इससे पहले भी राहुल गांधी हिंदू संगठनों की तुलना लश्कर ए तैयबा से कर कर चुके हैं। हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) तो अपनी जीत पर उत्साहित होकर कांग्रेस के एजेंट के तहत पहले ही बोल चुके हैं कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल के अंदर 97% हिंदुत्व विचारधारा को हराकर सत्ता में आए हैं।
यह भी पढ़े:सुख के मंत्री जनता का कर रहे नुकसान-विश्वसनीयता भी खो रहे
सनातन हमेशा विजय था और विजय ही रहेगा
संजय ने कहा कि यह इन्हीं का एजेंडा है कि जब मनमोहन सिंह देश के पीएम थे तो उन्होंने भी कहा था कि इस देश के बजट पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है । जबकि बीजेपी का मानना है कि इस देश के बजट पर पहला हक हर नागरिक का है, गरीब का, दलित का, शोषित का, किसान का ए बागबान काए महिला का, नौजवान का ए आदिवासी का है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे का बयान भी उदयनिधि से ही मिलता.जुलता आया है जो कि उसकी बात का समर्थन कर रहा है और इससे (Agenda of Congress) कांग्रेस का एजेंडा स्पष्ट हो जाता है कि उनकी मंशा क्या है। भारत की प्रबुद्ध जनता उनके एजेंडे को किसी कीमत पर पूरा नहीं होने देगी और आने वाले समय में ऐसी ताकतों को इनका परिणाम बता देगी कि सनातन हमेशा विजय था और विजय ही रहेगा ।