-
Advertisement
हिमाचल: रिटायरमेंट पर गए दो भाइयों के छह दिन बाद खाई में मिले शव
शिमला। हिमाचल में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में दो भाइयों की मौत हो गई है। इससे भी दर्दनाक यह है कि दोनों अपने दोस्त के पिता की रिटायरमेंट पर सात दिन पहले घर से गए थे। जब दिवाली तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस को सौंपी। जिसके बाद तलाश में जुटी पुलिस को उनकी कार खाई में पड़ी मिली और वहीं पर दोनों के शव पाए गए। दोनों के शव पुलिस को राजधानी से सटे मशोबरा क्षेत्र में मिले हैं। मामला राजधानी शिमला का है। मृतकों की पहचान रजनीश (26) पुत्र राम जी वर्मा और देवी चंद (27) पुत्र धनीराम गांव चलामा, पोस्ट ऑफिस मटेरनी, तहसील अर्की के तौर पर हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां तीन मंजिला मकान में भड़की आग, लाखों की संपत्ति को हुआ नुकसान
मिली जानकारी के अनुसार दो चचेरे भाई दाड़लाघाट से गाड़ी में अपने एक दोस्त के पिता की रिटायरमेंट पर 30 अक्तूबर को मशोबरा क्षेत्र के देवला गांव आए थे। छह दिन बीतने के बाद भी दिवाली पर जब दोनों घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की। पुलिस के मुताबिक युवकों की तलाश में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया था। इसी दौरान बलदेयां-घराटनाला सड़क पर ठेला मोड पर वाहन 300 मीटर गहरी खाई में गिरा मिला। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शवों को गहरी खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से साक्ष्य भी एकत्रित किए गए हैं। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है। बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक मृतक रजनीश पेशे से ट्रांसपोर्टर था जबकि देवी चंद भी वाहनों के व्यवसाय से जुड़ा था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags