-
Advertisement
शाहरुख की पठान की कमाई हुई छप्पड़फाड़-बॉक्स ऑफिस का बन बैठी शहजादा
शाहरुख खान की पठान (Shahrukh Khan’s Pathan) बॉक्स ऑफिस (Box Office) का शहजादा कहलाने लगी है। फिल्म ने बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया। फिल्म को रिलीज हुए एक महीना पूरा हो चुका है। पठान ने चार दिनों के अंदर ही 300 करोड़ के आंकड़े को छू लिया था। यानी पठान की कमाई छप्पड़फाड़ हुई है। शाहरुख खान ने पठान फिल्म के साथ कमबैक किया था।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी
बॉक्स ऑफिस पर 30 दिन पूरे कर चुकी पठान का जलवा अब भी कायम है। लोगों को यह फिल्म पसंद आ रही है। यही वजह है कि यश राज बैनर तले बनी इस मूवी ने 1000 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं।पठान ने चौथे हफ्ते में करीब 13.95 करोड़ की कमाई की है, जो कि बेहद अच्छा हफ्ता रहा है। वहीं, शुक्रवार को नेशनल चेन्स पर फिल्म ने 27.08 करोड़ की कमाई की। शुक्रवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस (Domestic Box Office) पर फिल्म की कमाई एक करोड़ पर आकर रुकी, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 520.16 करोड़ हो गया। पठान फिल्म को सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में बेशुमार प्यार मिल रहा है।
#Pathaan celebrations continue, with all your love! ❤️
Book your tickets for #Pathaan NOW – https://t.co/SD17p6x9HI | https://t.co/VkhFng6vBjCelebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you, in Hindi, Tamil and Telugu. pic.twitter.com/qOdyfRcW3H
— Yash Raj Films (@yrf) February 24, 2023
यशराज प्रोडक्शन्स (YRF) ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पठान फिल्म हिंदी सिनेमा (Hindi cinema) की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है। फिल्म का इंडिया में ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 629 करोड़ है, जिसमें से नेट कलेक्शन 520.16 करोड़ है। ओवरसीज फिल्म का कलेक्शन (Overseas Film Collection) 380 करोड़ है।