-
Advertisement
G-7 के लिए PM Modi को ब्रिटेन का न्योता, सम्मेलन से पहले भारत आएंगे Boris Johnson
नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन लगने के बाद अब देश-दुनिया में लोगों ने राहत की सांस ली है और सभी काम फिर शुरू कर दिए हैं। इसी के साथ ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson ) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) को जी-7 शिखर सम्मेलन में अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। जी-7 शिखर सम्मेलन इस बार कॉर्नवॉल में जून महीने में आयोजित होगा। शिखर सम्मेलन में राष्ट्राध्यक्ष कोरोना वायरस महामारी, जलवायु परिवर्तन और मुक्त व्यापार जैसे वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेगा। यही नहीं ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन जी-7 से पहले भारत की यात्रा पर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Covid19: अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए Corona पॉजिटिव पाए गए ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन
पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा है कि जी-7 सम्मेलन (G-7 summit) से पहले वह भारत का दौरा करेंगे। जी-7 शिखर सम्मेलन में दुनिया के सात प्रमुख देशों के नेता कोरोना वायरस संकट और जलवायु परिवर्तन से उबरने की चुनौतियों के लेकर चर्चा करेंगे। इस बार जी-7 के शिखर सम्मेलन में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया को भी मेहमान के तौर पर बुलाया गया है। साथ ही ये भी सुनिश्चित करेंगे कि हर जगह लोग खुले व्यापार, तकनीकी परिवर्तन और वैज्ञानिक खोज से फायदा उठा सके।
बता दें कि इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में बोरिस जॉनसन को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था, लेकिन ब्रिटेन में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि को देखते हुए उनका भारत दौरा रद्द हो गया था। अब जी-7 सम्मेलन में बुलावे के साथ ब्रिटेन ने भारत के सामने फिर दोस्ती हाथ बढ़ाया है।