-
Advertisement
कैबिनेट सब कमेटी ने क्लीयर किए ये दो पोस्ट कोड, सफल अभ्यर्थियों को मिलेगी नियुक्ति
Cabinet Sub-committee Meeting: हिमाचल प्रदेश में लंबित परिणामों के लिए गठित कैबिनेट सब कमेटी की आज बैठक (Cabinet Sub-committee Meeting) हुई। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri)की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दो और पोस्ट कोड के सफल अभ्यर्थियों (Successful Candidates)को नियुक्ति प्रदान करने की सिफारिश की गई। इन में मार्केट सुपरवाइजर पोस्ट कोड 977 और पोस्ट कोड 916 फायरमैन शामिल है। पेपर लीक के मामले सामने आने पर कई भर्ती परिणाम विजिलेंस जांच (Vigilance Investigation)के कारण लंबित थे। इस मामले के समाधान के लिए प्रदेश सरकार की ओर से डिप्टी सीएम मुकेश की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया गया था। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा इस उप समिति के सदस्य हैं।
प्रदेश में लंबित परिणामों के लिए गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक की अध्यक्षता की।
उप समिति ने बैठक में मार्केट सुपरवाइजर पोस्ट कोड 977 और पोस्ट कोड 916 फायरमैन के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान करने की सिफारिश की। @INCIndia @kharge @RahulGandhi @priyankagandhi… pic.twitter.com/wA4HwSXiaL
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) October 22, 2024
जाहिर है अनुबंध के आधार पर मार्केट सुपरवाइजर (Market Supervisor) 12 पदों को भरने के लिए मई 2022 में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 28 अगस्त 2022 को हुई। लिखित परीक्षा की योग्यता के आधार पर 41 उम्मीदवारों को पात्रता के दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया। फायरमैन(fireman) पोस्ट कोड 916 के 43 पदों के लिए ली गई परीक्षा में 1,418 ने भाग लिया था।