-
Advertisement
India vs Canada : रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, आज तक कोई बैटर नहीं कर पाया यह काम
T20 World Cup 2024 : नेशनल डेस्क। शनिवार को भारतीय टीम (Team India) कनाडा (Canada) के खिलाफ मुकाबला करने जा रही है। यूं तो कनाडा टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। वहीं, टीम इंडिया भी सुपर-8 में प्रवेश कर चुकी है। लेकिन, इस मैच में फैंस की नजर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर ज्यादा रहने वाली हैं क्योंकि इस मैच में भारतीय कप्तान के पास इतिहास रचने का मौका है। हालांकि, इस मैच पर बारिश का संकट छाने के भी आसार हैं।
यह भी पढ़ें : ICC Champions Trophy: टीम इंडिया को आना होगा पाकिस्तान, PCB की बीसीसीआई को दो टूक
New York ✅#TeamIndia arrive in Florida 🛬 for their last group-stage match of the #T20WorldCup! 👍 pic.twitter.com/vstsaBbAQx
— BCCI (@BCCI) June 14, 2024
छह छक्के मारते ही रच डालेंगे इतिहास
टी20 विश्व कप का 33 वां मुकाबला कनाडा (C) और भारत के बीच खेला जाएगा। वहीं, कैप्टन रोहित शर्मा भी इस मैच में अपने टी20 इंटरनेशनल में 200 छक्के पूरे कर सकते हैं। अभी तक कैप्टन के नाम सिर्फ 194 छक्के हैं ऐसे में अगर वह 6 छक्के आज मारते हैं तो टी 20 इंटरनेशनल में वह ऐसा करने वाले एक मात्र आते हैं। जिनके पास टी 20 में 173 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। यह हो सकती है भारत की प्लेइंग एलेवेन : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
मैच पर बारिश के बादल
आपको बता दें, भारतीय टीम ने सुपर 8 में जगह बना ली है अब सुपर 8 में टीम का मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से होगा। वहीं तीसरी कौन सी टीम सुपर 8 में जाएगी इसका नाम सामने नहीं आया है। भारत और कनाडा के मैच के बारिश में धुलने के भी आसार हैं। फ्लोरिडा में इस वक्त काफी ज्यादा बारिश हो रही है।